
करोड़ो के मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ,हुंडई कार व दो मोबाइल फोन बरामद
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-आपरेशन बज्र के तहत नौतनवा पुलिस ने मंगलवार को लगभग करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से 108 ग्राम हेरोइन के साथ-साथ एक हुंडई कार और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। नौतनवा क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार को करीब शाम के 5:00 बजे मुखबिर की सूचना पर नौतनवा इंटर कॉलेज के पास नौतनवा क्षेत्र के चड़लहा और नौतनवा कस्बे के तस्कर मादक पदार्थ की बिक्री करने में जुटे हुए थे।ऐसे मे नौतनवा थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में नौतनवा पुलिस बल ने दोनों तस्करों को मादक पदार्थों के साथ दबोच लिया।फिलहाल दोनो तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गई है ।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा